Tuesday, March 26, 2013

बावनी इमली शहीद स्मारक


यह स्मारक स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किये गये बलिदानों का प्रतीक है। 28 अप्रैल1858 को ब्रिटिश सेना द्वारा बावन स्वतंत्रता सेनानियों को एक इमली के पेड़ पर फाँसी दी गयी थी। ये इमली का पेड़ अभी भी मौजूद है। लोगो का विश्वास है के उस पेड़ का विकास उस नरसंहार के बाद बंद हो गया है। यह जगह बिन्दकी उपखंड में खजुआ कस्बे के निकट है।  

बिन्दकी तहसील मुख्यालय से तीन किलोमीटर पश्चिम मुगल रोड स्थित शहीद स्मारक बावनी इमली स्वतंत्रता की जंग में अपना विशेष महत्वरखती है। शहीद स्थल में बूढ़े इमली के पेड़ में 28 अप्रैल 1858को रसूलपुर गांव के निवासी जोधा सिंहअटैया को उनके इक्यावन क्रांतिकारियों के साथ फांसी पर लटका दिया गया था इन्हीं बावन शहीदों की स्मृति में इस वृक्ष को बावनी इमली कहा जाने लगा। चार फरवरी 1858 को जोधा सिंह अटैया पर बगेडियर करथ्यू नेअसफल आक्रमण किया।

साहसी जोधासिंह अटैया को सरकारी कार्यालयलूटने एवं जलाये जाने के कारण अंग्रेजों ने उन्हें डकैत घोषित कर दिया। जोधा सिंह ने 27 अक्टूबर 1857 को महमूदपुर गांव में एक दरोगा एक अंग्रेज सिपाही को घेरकर मार डाला था। सात दिसंबर1857 को गंगापार रानीपुर पुलिस चौकी पर हमला कर एक अंग्रेज परस्त को भी मार डाला।