Showing posts with label spicy Poha recipe. Show all posts
Showing posts with label spicy Poha recipe. Show all posts

Tuesday, December 3, 2013

पोहा (Aloo Poha Recipe for Breakfast)

पोहा (Poha Recipe)

पोहा एक पोष्टिक आहार है इसे बनाने मे ज़्यादा टाइम नही लगता। ये नाश्ते के लिये एक अच्छा ऑप्शन है। पोहे को अगर घर पर नही खा सकते तो टिफिन मे पैक करके ले जा सकते है।






सामग्री:
  1. पोह - 500 ग्राम
  2. नमक स्वादानुसार
  3. तेल - 1-2 टेबल स्पून
  4. राई - 1 छोटी चम्मच
  5. करी पत्ता - 6-7
  6. हल्दी पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
  7. हरी मिर्च -1 से 2
  8. लाल मिर्च - 1/2 छोटी चम्मच
  9. आमचूर - 1 छोटी चम्मच
  10. मटर के दाने - आधी छोटी कटोरी
  11. आलू - 1 बारीक कटा हुआ
  12. मूंगफली के दाने - 1/4 आधी छोटी कटोरी
  13. नींबू - 1
  14. हरा धनिया - आधी छोटी कटोरी बारीक कटा हुआ


विधि:
  • मटर, मूँगफली को छील लीजिये, धनिये के ढंथल निकाल कर बारीक काट लीजिये।
  • कढा़ई को गैस पर रख कर गर्म कर लीजिये, उसमे तेल डाल कर गर्म कर लीजिये, तेल मे से धुआँ उठने लगे तब उसमे राई डाल कर उसका चटकने का इंतज़ार करे, फिर उसमे कढ़ी पत्ता, प्याज़, हरी मिर्च, लाल मिर्च, हल्दी, आमचूर डाल दीजिये हल्का सा भूरा होने दीजिये। कड़ाही मे मटर, मूँगफली, आलू डाल कर ढक्कन लगा कर पकने दीजिये।
  • छलनी मे पोहा डाल दीजिये, उनको पानी से गीला कर लीजिये, पानी छलनी मे इकठा ना रहे। थोड़ी देर बाद चम्मच से दबा कर आलू देखिये आलू पके या नही, आलू पकने के बाद उसमे पोहा डाल दीजिये, चम्मच से चलाते हुये पोहे को तब तक चलते रहे जब तक पोहा पक ना जाय। नमक, नींबू का रस, हरा धनिया डाल दीजिये और चम्मच से अच्छी तरह मिला लीजिये। पोहा बन कर तैयार है।